(प्रदीप कुमार): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के 19 सितंबर को बीजेपी में शामिल होने की खबर है। इसी के साथ कैप्टन अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में विलय करेंगे। इस विलय के बाद बीजेपी कैप्टन को पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। दरअसल बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन को मुख्य चेहरे के रूप में पेश करेगी।
पिछले दो महीने से पीएलसी के बीजेपी में विलय की बातें चल रही थी। हालांकि इस सवाल को कैप्टन टालते रहे लेकिन विदेश से लौटने के बाद कैप्टन ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी बैठक की। इस बीच, बीजेपी हाईकमान ने पंजाब बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान सितंबर माह के दौरान करने का फैसला भी ले लिया है। कैप्टन की पीएम, गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठकों ने पीएलसी के बीजेपी में जल्द विलय की चर्चा को तेज कर दिया है।
Read Also – AAP मंत्री सतेंद्र जैन से पूछताछ से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर में 40 जगहों पर की छापेमारी
कैप्टन ने 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी का गठन करके बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि आप पार्टी की लहर के चलते कैप्टन अपनी सीट भी नहीं बचा सके लेकिन बीजेपी हाईकमान कैप्टन के पार्टी में आने को अपने लिए महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देख रही है। दरअसल, प्रदेश इकाई के पुनर्गठन के दौरान उसने जाने-माने सिख चेहरों को पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति भी बनाई है। कैप्टन जोकि लंबे अरसे तक पंजाब में कांग्रेस के पर्याय रहे हैं, अब बीजेपी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चेहरा साबित हो सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
