चरखी दादरी (प्रदीप साहू): जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदार से लेकर कर्मचारी व अधिकारी तक धरना-प्रदर्शन पर हैं। ऐसे में सीवरेज व अन्य विकास कार्य हो सकेंगे। ठेकेदारों की बकाया 7 करोड़ की पेमेंट नहीं मिली,कर्मचारियों की लंबित मांगे नहीं मानी वहीं अधिकारियों द्वारा उच्चाधिकायों को अनसुना करने के विरोध में एक साथ धरने पर बैठे और रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता भी समर्थन पर पहुंचे और सरकार पर बजट जारी नहीं करने व विकास कार्य रोकने के आरोप लगाए।
दादरी के चंपापुरी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय परिसर में ठेकेदार, कर्मचारी व अधिकारी अलग-अलग धरने प्रदर्शन पर बैठे। यहां सबने सरकार व विभाग के आला अधिकारियों पर अनसुनी के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव व हलकाध्यक्ष जयभगवान जाखड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की अधिकारियों की कार्यशैली के चलते दादरी क्षेत्र में विकास रूके हैं। इस क्षेत्र का तो राम की रूखाला है। ऐसे ही हालात रहे तो जनता को सडक़ों पर उतरना पड़ेगा।
Read also:हरियाणा: पंचायत चुनाव को लेकर तेज हुई सियासत
वहीं समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव व हलकाध्यक्ष जयभगवान जाखड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की अधिकारियों की कार्यशैली के चलते दादरी क्षेत्र में विकास रूके हैं। ऐसे ही हालात रहे तो जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर जेई विशाल सिंगला, प्रीतम बलाली, मोहित सांगवान, अरूण राणा, सतविन्द्र छिल्लर, विकास, नवीन, सुनील, अमित कुमार मौजूद थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
