(अनमोल कुमार सैन ): पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा के नजरिए से रेलवे ने स्वच्छता रेटिंग जारी की है। इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। जबकि पहले स्थान पर तेलंगाना का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन रहा। वहीं इस स्वच्छता अभियान को आगे की और बढ़ाते दिल्ली पुलिस के जवान भी नजर आ रहे हैं,ताकि इस रैंकिंग में और सुधार किया जा सके।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को स्वच्छता रेटिंग में दूसरा स्थान मिला है। वही रेलवे द्वारा जारी टॉप 24 की लिस्ट में 5 स्टेशन दिल्ली के हैं। इनमें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी को शामिल किया गया है। दरअसल, पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा के नजरिए से रेलवे ने इस स्वच्छता रेटिंग को जारी किया है। इसमें पहला स्थान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को मिला है। नई दिल्ली दूसरे और तीसरे नंबर पर जयपुर रेलवे स्टेशन रहा। वही इस स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस के जवान भी नजर आ रहे हैं,पुलिस के जवान रेलवे स्टेशन पर लोगो से अपना खाने पीने के बाद बचा खराब सामान या प्लास्टिक को कूड़ेदान में डालने की अपील करते हुए जगह जगह देखे जा सकते हैं।
Read also: बीजेपी और कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल के नए बयान को लेकर हमला बोला
रेल मंत्री द्वारा जारी ग्रीन रेलवे सर्वेक्षण सूची में सिकंदराबाद, नई दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, कटरा, हावड़ा, कांचीगुड़ा, विजयवाड़ा, तिरुपति सहित अन्य स्टेशन हैं। इन सभी रेलवे स्टेशन को स्वछता की रेटिंग में प्लेटीनम, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में रखा गया है.ऐसे में लोगो से भी अपील की जा रही है कि लोग स्वच्छता का ध्यान रखें और जगह जगह कूड़ा न फैलाये।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
