15 अगस्‍त से पहले दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Congress protest: कावंड़ यात्रा- आज इन सड़कों का ना करें उपयोग | Total tv | live

74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्‍ली पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। 15 अगस्‍त से पहले आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में एक फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षित और सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन जैसे ही यातायात प्रतिबंध होंगे। अपनी सलाह में, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि राजघाट से आईएसबीटी और उसके लिए नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, रिंग रोड पर सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए सड़कें बंद रहेंगी। पुलिस ने 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से भारी कमर्शियल वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी है। हालांकि, ISBT बस टर्मिनल से चलने वाली अंतरराज्यीय बसें 15 अगस्त सुबह 11 बजे के बाद चल सकेंगी।

कोविड -19 स्थिति के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

 

हर साल स्‍वतंत्रता दिवस के पहले इस तरह की तैयारियां दिल्‍ली में की जाती हैं। इस साल कोरोना को देखते हुए भी पुलिस और प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किये गए हैं वहीं इस दौरान इन रूट से आने-जाने वालों को परेशानी हो सकती है। वहीं दिल्‍ली से लगे बॉर्डर पर भी विशेष सख्‍ती बरती जा रही है और दिल्‍ली आने और जाने वाले वाहनों की भी बॉर्डर पर खासतौर पर तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस भी पूरी दिल्‍ली में कई जगहों पर विशेष रूप से पेट्रोलिंग कर रही है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *