दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए परेशानी बने गैंगस्टर काला जठेड़ी को गिरफ्तार करने में आखिरकार दिल्ली पुलिस कामयाब हो ही गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read पुलवामा एनकाउंटर में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार मोहम्मद इस्माल अलवी उर्फ लंबू
काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है। हरियाणा के सोनीपत जिले में राई स्थित जठेड़ी गांव निवासी गैंगस्टर काला जठेड़ी ने जून 2009 में रोहतक के सांपला में लूट के दौरान पहली हत्या की थी, जिसके बाद उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती चली गई। काला जठेड़ी दिल्ली–एनसीआर के शातिर बदमाशों में से एक था। इसके साथ ही काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इन राज्यों में मोस्ट वांटेड था। इस गिरोह पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और डकैती के दर्जनों मामलों को अंजाम देने के भी आरोप हैं।
आपको बता दें ,कि दिल्ली के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी का नाम चर्चाओं में आया था। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पर सात लाख का इनाम रखा हुआ था।
बताया जा रहा है कि पिछले दस माह में काला जठेड़ी के गिरोह ने इन राज्यों में 25 से अधिक हत्याओं को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो काला जठेड़ी के गैंग से तकरीबन 200 से अधिक बदमाश जुड़े हैं। वहीं काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
