चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 अगस्त, 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, अब उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और वह तनावमुक्त हैं।
अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए.के. दुबे ने बताया कि श्री मनोहर लाल की रक्त और सीटी जांच करवाई गई है।
Also Read होम क्वारंटीन पर गए पंजाब के CM, विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव MLA से की थी मुलाकात
उन्होंने कहा कि एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम,गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव और डॉ. सुशीला कटारिया और टीम ने मुख्यमंत्री की स्थिति व उपचार और उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ठीक और तनावमुक्त हैं।
दूसरी ओर, सचिवालय में बढ़ते संक्रमण के चलते कई आला अफसरों ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। सचिवालय के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सचिवालय में बढ़ते फैलाव के चलते सिर्फ तीन दिन ही सचिवालय खोला जाए और उस दिनों भी सिर्फ जरूरी स्टाफ को ही बुलाया जाए। वरना ये संक्रमण तेजी से बढ़ेगा और कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों की सेहत को खतरा बनेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
