गोहाना में बढ़ रहे है बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी के मामले, पिछले तीन दिनों में सामने आये तीन मामले

 हरियाणा(रिपोर्ट- सुनील जिंदल)- गोहाना में पिछले  एक महीने से ऑनलाइन ठगी के मामलो में  बढ़ोतरी देखने को मिली है गोहाना सिटी थाना में पिछले तीन दिनों में तीन ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हुए है। आम जनता लगातार हो रही बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी के मामलों से  परेशान हो चुकी है जिस तरह से डिजिटल पेमेंट आने के बाद आम लोगों की सुविधा बढ़ी है साथ में उनकी परेशानियां भी बढ़ चुकी हैं गोहाना में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

बीते कुछ दिनों से लगातार आ रहे है साइबर ठगी  के मामले-

गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में 3 से ज्यादा मामले साइबर ठगी के आ चुके हैं सुमन नाम की महिला के एसबीआई बैंक खाते से 9,500 रुपये की एक बार ट्रांजेक्शन हुई है और बाद में भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गई है। दूसरा मामला रूखी गांव के एक व्यक्ति का है, जिसका यस बैंक में खाता है, उससे भी 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है और तीसरा मामला  देवी नगर का है जहा देवी नगर के रहने वाले एक युवक के बैंक खाते से से  20 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। पुलिस ने इन सभी मामलों की जांच करने के लिए अलग से टीम बनाई  है। फिलहाल पीड़ितों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
 गोहाना के देवी नगर के रहने वाले एक युवक ने बताया वो ओल्ड अनाज मंडी के पास बने इंडियन बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए आया था वहां पहले से खड़े एक युवक ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया तीन दिन बाद उसके पास मेसेज आया की उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाले गए  है ।
गौरतलब है की बीते मंगलवार को करनाल की अनाज मंडी शाखा में SBI बैंक को लूटने की कोशिश भी की गई थी हांलाकि लुटेरे ऐसा करने में नाकाम रहे और  प्रिंटर और DVR लेकर फरार हो गए जिसकी जांच अभी जारी है । लेकिन दिन-ब-दिन ऐसी बढ़ती वारदातों के चलते खाताधारक काफी परेशान हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *