मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए सरकार हुई अलर्ट, दिल्ली में तैयार किए जा रहे वार्ड

MonkeyPox Latest News, राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर राहत की खबर..

नई दिल्ली, (अजित सिंह): कोरोना वायरस महामारी की खतरा अभी टला भी नहीं था कि, दुनियाभर के लोगों पर अब मंकीपॉक्स का खतरा मंडराने लगा है। यह वायरस अब तक भारत समेत 75 देशों में फैल चुका है। वहीं इसको गंभीरता से लेते हुए भारत भी खुद को इसके लिए तैयार करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के सबसे बड़े लोकनायक अस्पताल में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए वार्ड तैयार किया गया है। इस संक्रमण के संभावित खतरे से निपटने के लिए 6 वार्ड तैयार किए गए हैं। हालांकि दिल्ली में अभी तक मंकीपॉक्स से जुड़ा एक भी मामला सामने नहीं आया है। Monkey pox in india, 

आपको बता दें कि, भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए हैं और ये तीनों केस केरल में है। भारत समेत 75 देशों में करीब 16 हजार से ज्यादा मंकीपॉक्स के दर्ज किए गए हैं और अभी तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं अब इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। WHO की ओर से कहा गया है कि हम एक ऐसी बीमारी का सामना कर रहे हैं जिसकी जानकारी अभी लोगों के पास काफी कम है।  Monkey pox in india, 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंकीपॉक्स अफ्रीका जैसे देशों के कई हिस्सों में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन इस से पहले तेजी से इसका प्रसार अफ्रीका से बाहर देखने को नहीं मिला था। फिलहाल भारत के लिए अच्छी खबर यह है की अभी तक सिर्फ तीन ही केस सामने आए हैं और राजधानी दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में इससे निपटने के लिए डाक्टरों को परिक्षण और वार्ड भी तैयार कर लिया गया है।

Monkey pox in india, 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Monkey pox in india, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *