चरखी दादरी(प्रदीप साहू): भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह ने जिला के जलभराव से प्रभावित गांवों का दौरा किया तथा अधिकारियों को पानी निकासी के लिए ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सांसद ने अधिकारियों की मीटिंग ली और आगामी योजनाओं बारे विचार-विमर्श भी किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने बौंद, लोहरवाड़़ा, इमलोटा, मोरवाला, रणकौली, अचीना आदि गांवों का दौरा करने के बाद लोकनिर्माण विभाग विश्रामगृह में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि रबी की बीजाई शुरू होने से पहले खेतों में भरे पानी को निकालने के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण दादरी जिला के अनेक गांवों में बाजरा, कपास, धान आदि फसलों में नुकसान हुआ है।
इन गांवों की विशेष गिरदावरी का कार्य राजस्व विभाग शुरू करे, जिससे कि प्रभावित हुए किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों का भारत बंद शातिपूर्ण रहा, इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सांसद ने कहा कि किसी भी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
उम्मीदवार मैदान में आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। दादरी शहर को भी इस बार अधिक वर्षा की वजह से जलभराव की विकट समस्या का सामना करना पड़ा है।
इसके लिए जिला प्रशासन एक व्यवहारिक परियोजना तैयार करे, जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना ना पड़े।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

