मुंह की दुर्गंध दूर करने से लेकर इन चीजों से निजात दिलाता है अमरूद, जानें और भी कई फायदे

सर्दियों में अमरूद खाने के फायदे बहुत होते हैं, अक्सर लोग सर्दियों में धूप में बैठकर मीठे-मीठे अमरूद खाते तो हैं ही, लेकिन क्या आपको अमरूद के पोषक तत्वों के बारे में पता है। चलिए, हम बता देते हैं अमरूद के फायदे।

अमरूद में मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन (ए,ई) मिनरल्स, बीटा कैराटीन और ट्यूमर को खत्म करने वाले लाइकोपीन नामक फाइटो न्‍यूट्र‍िएंट्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

अमरूद के औषधीय गुण हमारे शरीर को सर्दियों में होने वाली बीमारियों के अलावा कई गंभीर रोगों से भी बचाता है। इसलिए अगर आप भी इन सर्दियों में खुद को फिट और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं,

तो जमकर खाएं पर इस स्वादिष्ट फल को खाने से पहले कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है। अमरूद को हमेशा दिन में ही खाएं, शाम को इसका सेवन से करना हानिकारक साबित हो सकता है।

फायदे

– बिगड़ी खानपान की आदतों की वजह से लोग अक्सर पेट संबंधी परेशानियों से ग्रस्त रहते हैं। तो ऐसे में अगर आप रोजाना खाली पेट एक अमरूद खाएं, इससे आपको कुछ ही दिनों में आराम मिल जाएगा। जबकि पेट खराब होने पर अमरूद को खाने के बाद सेवन करना फायदेमंद रहेगा।

– रोजाना अमरूद खाने से आपका मेटाबॉल्जिम मजबूत बनता है जिससे आपके शरीर का कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहने से दिल की बीमारी के खतरे को भी आसानी से कम किया जा सकता है।

– अमरूद में मैग्नीशियम और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे हमारे दिल मजबूत बनता है और वो सुचारू रूप से काम कर पाता है। इसके अलावा रोजाना अमरूद खाने से शरीर की मांसपेशियां भी स्ट्रांग होती है। जिससे हम इनसे जुड़ी कई रोगों से आसानी से बच जाते हैं।

– अमरूद खाने से जहां मुंह से आने वाली दुर्गंध दूर करने में मदद मिलती है, तो वहीं, अमरूद के पत्तों को उबालकर उसके पानी से कुल्ला करने पर मुंह में होने वाले छालों में राहत मिलती है।

अगर आप सर्दियों में धूप में रोजाना धूप में बैठकर अमरूद का सेवन करते हैं, तो इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जिससे आप सर्दी की वजह से होने वाली खांसी और जुकाम की बीमारी से बच जाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *