(देवेंद्र शर्मा): पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है और सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिसके चलते आज रोहतक के विकास भवन में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर व उपमंडल अधिकारियों की एक बैठक ली और चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस बार नामांकन सेंटर पर हेल्पडेस्क भी बनाया जाएगा और प्रत्याशियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया था। इस बार हरियाणा प्रदेश में दो चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जा रहे हैं। रोहतक जिले में जिला परिषद में ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए मतदान की तारीख 9 नवंबर रखी गई है। जबकि सरपंच और पंच के लिए मतदान की तारीख 12 नवंबर निर्धारित की गई है। 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की शुरुआत होगी तथा 28 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता हैं। 29 अक्टूबर को नामंकन पत्र की छटनी होगी और 31 अक्तूबर को नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं और इसी दिन चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे।
Read also:दिवाली से पहले राजधानी में एक बार फिर बिगड़ी वायु गुणवत्ता
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने बताया कि चुनाव को लेकर के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्याशियों को जो एनओसी लेनी है उसमें किसी प्रकार की दिक्कत ना आने दी जाए। यही नहीं नामांकन के दौरान हेल्प डेस्क पर जानकारी लेने के लिए प्रत्याशियों की मदद भी की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मत लोग मतदान में भाग ले और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने नहीं आने की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
