गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना में बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी जान गवाई जिसे लेकर पूरे देश ने शोक जताया। माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। 30 अक्टूबर को यहां मोरबी ब्रिज गिरने की घटना हुई थी। हादसे में मरने वालों की वर्तमान संख्या 135 है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आया कैसे पुल अचानक से गिर गया। जिसपर सवार लोग पानी में गिर गए। हादसे के तुरंत बाद ही बचाव कार्य शुरू हो गया था लेकिन अभी पूरी तरह से खोज नहीं हो पाई है। जिसे लेकर लगतार बचाव कार्य किया जा रहा है।
मोरबी केबल ब्रिज हादसे में घायल हुआ एक युवक ने बताया है कि वो 6 लोग गिरे थे उसमें से 5 ही बच पाए और एक की मृत्यु हो गई। युवक ने कहा उसे तैरना आता था तो उसने और दोस्त ने करीब 50-60 लोगों को बचाया। लोगों को बचाने के समय युवक को भी चोटें आई हैं। गुजरात NDRF कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार ने कहा कि हमने आज खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया। कुछ शव के नदी के तल पर होने की आशंका है। हमने अपने गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन फिर से शुरू किया है।
वहीं हादसे के बाद सियासत गर्मा गई है राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने कहा कि आज हमारी 5 यात्रा निकलने वाली थी लेकिन मोरबी हादसे को देखते हुए सभी यात्रा स्थगित की गई लेकिन BJP के कार्यक्रम चल रहे हैं। मुझे दुख हुआ की PM कार्यक्रम कर रहे थे। हमें उम्मीद थी कि मोरबी हादसे को देखते हुए BJP अपने कार्यक्रम स्थगित करेगी।
Read also:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे हुए 55 दिन,राहुल गाँधी चार मीनार से फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
इससे पहले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कई सवाल उठाते हुए कहा कि फिटनेस सर्टिफिकेट के बगैर पुल को जनता के हवाले कैसे कर दिया। सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा कि कहीं आचार संहिता लगने से कही आनन फानन में तो नही किया गया। वहीं विज ने सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा कि रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है और वही करना चाहिए। सुरजेवाला को तो मौका मिलना चाहिए लोगों की जो मौते हुई उन पर भी राजनीति कर रहे है। ऐसे राजनेता कभी सफल नहीं होते है। पहले तो वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और इसमें कोई कमियां होगी तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी। सुरजेवाला को इतना उतावला नहीं होना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
