दिल्ली में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 46 वार्ड के लिए वोट डाले गए। मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के बीच बताया जा रहा है दोनों ही दलों ने चुनाव में जीत का दावा किया।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में मतदाता सुबह से ही जोश में नजर आए। युवा जवान बुजुर्ग हर तरह के वोटर मतदान केंद्र पहुंचे। मतदाताओं ने सिख संगत के विकास के लिए वोट डालने की बात कही।
Read Also वायु सेना का विमान ग्लोबमास्टर 168 यात्रियों को सुरक्षित लेकर हिंडन एयर बेस पहुंचा
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में इस बार काम और भ्रष्टाचार दोनों मुद्दे छाए रहे सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने कोरोना काल से लेकर दिल्ली के स्कूल कॉलेज अस्पताल में किए गए काम के आधार पर लोगों से वोट की अपील की थी। जिसके आधार पर मौजूदा प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा एक बार फिर से चुनाव में जीत का दावा किया।
उधर दूसरी ओर शिरोमणी अकाली दल दिल्ली ने भ्रष्टाचार के मसले पर मौजूदा प्रबंधक कमेटी को शुरू से ही निशाने पर रखा। गुरु के गोलक में चोरी से लेकर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पर तमाम तरह के आरोप लगाए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना से दावा किया कि दिल्ली में इस बार बदलाव होगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर मौजूदा समय में शिरोमणि अकाली दल का कब्जा है। पिछले चुनाव में अकाली दल ने 46 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दिल्ली के करीब पौने चार लाख मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत पर मुहर लगा दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
