ग्वालियरः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। रोजाना यहां कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके चलते अब सरकार ने ग्वालियर में भी 7 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
ग्वालियर में 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अनेक शहरों में बड़ी संख्या में कोविड के सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अनेक शहरों में बड़ी संख्या में #COVID19 के सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं। इसे देखते हुए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहे। एम्स भोपाल में जितने बेड खाली हैं, वे कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। pic.twitter.com/r7uoJwKxxd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 13, 2021
इसे देखते हुए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहे। एम्स भोपाल में जितने बेड खाली हैं, वे कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

