हरियाणा (रिपोर्ट- गुलशन ग्रोवर): सोहना के गाँव सांचोली के पास बने एक फार्म हाउस पर उस समय खूनी संघर्ष शुरु हो गया जिसे देखते ही देखते वहां पर भारी सँख्या में नुनेरा व सांचोली गांव के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई बताया जा रहा है कि भारी भीड़ को देखते हुए फार्म हाउस मालिक साक्षी बहल के साथ आये लोगो मे से किसी व्यक्ति ने फायरिंग शुरु कर दी।
फायरिंग के दौरान एक गोली इम्तियाज पूर्व सरपंच निवासी नुनेरा को लग गई जिसके बाद ग्रामीणों ने फार्म हाउस में हमला बोल दिया व वहां पर मौजूद करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही वहां पर खड़ी सात लग्जरी गाड़ियों को भी पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराया व घायलों को सोहना के नागरिक हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया जहां से सभी घायलों को गंभीर चोटो के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया ।
ALSO READ-हरियाणा में कोरोना के 590 नए मामले, कुल मामले 257067
जानकारी के अनुसार साक्षी बहल निवासी रंगपुरी दिल्ली ने करीब 10 साल पहले लगभग 16 एकड़ जमीन का एक फार्म हाउस सांचोली गांव के पास खरीदा था।जो फार्म हाउस करीब डेढ़ साल से नुनेरा निवासी पूर्व सरपंच इम्तियाज ने खेती करने के लिए बटाई पर लिया हुआ था।
जिस फार्म हाउस को आज यानि सोमवार को पूर्व सरपंच इम्तियाज ने फार्म हाउस मालिक साक्षी बहल के सुपुर्द करना था जिस बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व सरपंच के पक्ष के लोगो द्वारा फार्म हाउस मालिक की बेटी प्रियंका,दामाद विशाल चौहान व अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बुरी तरह पीट पीट कर घायल कर दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
