दुबई (यूएई)– इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन शुरू भी नहीं हुआ है कि लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक के बाद मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट छोड़ा वहीं अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी टूर्नामेंट से हट गए हैं । हरभजन ने भी आईपीएल से हटने का कारण निजी बताया है। गौरतलब है कि हरभजन टीम के साथ यूएई नहीं गए थे।
आपको बता दें हरभजन ने आईपीएल के 160 मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं । इस दौरान उन्होंने 829 रन भी बनाए । 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। हरभजन और रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों के हटने से धोनी और टीम दोनों के लिए परेशानी बढ़ना तय है ।
वहीं इससे पहले हाल ही में सीएसके के 2 खिलाड़ी दीपक चहर और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा 11 स्टाफ मेंबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन सभी 13 लोगों का 14 दिन के क्वारेंटीन पीरियड के बाद अगले हफ्ते सभी का दो बार कोरोना टेस्ट होगा। दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम के प्रैक्टिस कैंप में शामिल किया जाएगा। हालांकि, इन 13 लोगों को छोड़कर सभी सदस्यों का तीसरे राउंड का टेस्ट निगेटिव आया है। इसी के साथ टीम ने दीपक और ऋतुराज के बिना शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
Also Read: IPL 2020- टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले RCB को झटका, स्टार गेंदबाज हुआ बाहर !
इस बार कोरोना महामारी के चलते यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल होना तय किया गया है। सभी 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होंगे। टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। हर 5वें दिन सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
