पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच पंजाब में कैप्टन और सिद्धू के बीच रार पर चर्चा हुई।
Read Also कोविड के बाद के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण लोगों के बीच नहीं जा पा रहा था- अशोक गहलोत
बैठक के बाद हरीश रावत ने बताया कि मैंने राहुल गांधी को हालात की जानकारी दे दी है और ये बहुत ही संक्षिप्त बैठक थी। आज उनका शेड्यूल व्यस्त है। रावत ने आगे कहा कि मैं उत्तराखंड पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं, लेकिन पंजाब पर जो पार्टी फैसला करेगी मैं उसका पालन करूंगा इससे पहले शुक्रवार को हरीश रावत ने पंजाब के हालात से पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को अवगत कराया था।
पंजाब में कैप्टन और सिद्धू के बीच विवाद जारी है और गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कड़े तेवर दिखाए. सिद्धू ने हुंकार भरी कि मैंने पार्टी आलाकमान से कहा है कि अगर मैं पंजाब की जनता और पंजाब मॉडल की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहा तो दो दशक तक कांग्रेस को पिक्चर से बाहर नहीं होने दूंगा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि पंजाब की जनता और पंजाब मॉडल की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहा तो दो दशक तक कांग्रेस को पिक्चर से बाहर नहीं होने दूंगा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि दर्शनी घोड़ा बनकर कोई फायदा नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
