Dushyant Chautala Received Award: हरियाणा MSME क्षेत्र में टॉप 3 में चुना गया है। जिसके बाद अब हरियाणा भी टॉप परफॉर्मिंग राज्यो की लिस्ट में शामिल हो गया है। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के टॉप 3 में आने पर प्रदेश की तारीफ की है और इस मौके पर हुए कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अवार्ड ग्रहण किया।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, पूरे देशभर के MSME को कैसे और बढ़ाया जाए उस सपने को लेकर और आत्मनिर्भर भारत को और मजबूती मिले इसे लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग राज्यों में योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके अंदर आज एक तो MSME और एक्सलेरेट कैसे करें। इसके लिए एक नई योजना का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री ने किया है।
Read Also – CM अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर, कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात
साथ में क्रेडिट लिंकेज कैसे बढ़ाई जाए, कैसे जल्दी और ज्यादा लोन MSME को मिले उसके ऊपर काम किया जाए। पिछले कोविड काल के अंदर जिस तरह से MSME को निरंतर सरकार का समर्थन रहा है आज उसका नतीजा है कि आज देश अधिकतम वस्तुएं जो पहले इंपोर्ट करता था अल्टरनेटिव रिसोर्स की तौर पर देश में प्रोडक्शन किया गया। हरियाणा ने भी एक अलग पहचान बनाई है।
हमारे लिए खुशी की बात है कि, MSME के अंदर हरियाणा को आज थर्ड पोजिशन मिली है, और मेरा मानना है कि, आज जो स्कीम लॉन्च की गई है उसके अंदर भी हरियाणा एक राज्य है जिसे पायलट के तौर पर पिक किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश ने भी जो पिछलों दिनों पदमा योजना शुरु की है वो अपने आप में ही MSME को और एक्सीलेरेट करेगी। जो योजना है उसका खाका तैयार हो चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि, पदमा के अंदर भी हम इंटरग्रेटिड एक प्रोजेक्ट प्रदेश में लाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा पिछली कैबिनेट में तीन पॉलिसिज हमने देश में लाने का काम किया है। चाहे वो व्हीकल पॉलिसी हो, चाहे स्टार्टअप पॉलिसी हो, चाहे डाटा सेंटर पॉलिसी हो, ये तीनों योजनाएं ऐसी है जिसका हमारा MSME सेक्टर बढ़ चढ़ कर लाभ उठा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

