(सतनाम सिंह): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर से सिरसा का दौरा करेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर आज देर शाम को ही सिरसा पहुंच जाएंगे। सिरसा शाम को पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर सिरसा के रेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। कल सुबह 8:30 बजे सीएम मनोहर लाल खट्टर सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के मल्टी पर्पज हाल में जनता दरबार के जरिए लोगों की समस्याएं सुनेंगे ,जिला प्रशासन ने सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में और बाहर पुलिस की और से बेरिकेड्स लगाए गए है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यूनिवर्सिटी में दाखिल न हो सके।
आपको बता दे कि सीएम मनोहर लाल खट्टर तीन दिवसीय सिरसा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सिरसा इकाई के नेता सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध करेंगे। दोनों ही पार्टियों के विरोध के एलान को देखते हुए सिरसा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। सिरसा के डीसी और एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Read also:सड़को की खस्ता हाल से नाराज़ लोगो ने किया प्रदर्शन
सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज शाम सिरसा पहुँचेंगे । मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल सुबह 8 , 30 सिरसा में रविवार को जनता दरबार लगाएँगे। इसके बाद कल परशुराम चौक पर अरोडवंश सेवा सदन का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रविवार रात्रि ठहराव सिरसा में होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री गाँव चोरमार में किसानों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया है ।जनता दरबार में 200 लोगों की शिकायतें आई हैं। पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिकायतों की सुनवाई करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
