पलवल(दिनेश कुमार): आज पलवल जिले के हथीन विधान क्षेत्र के गांव कोर्ट में जजपा पार्टी के राष्टीय महासचिव चौधरी हर्ष कुमार द्वारा जन सरोकार रैली का आयोजन किया गया। इस रेली को संबोधित करने के लिए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे। चौधरी हर्ष कुमार ने कहा कि आज जहां पर यह रैली की जा रही है यह हथीन विधानसभा क्षेत्र के नामी और बड़े गांव कोर्ट और बहिन के बीच में की जा रही है जो यह ऐतिहासिक धरती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों गावों के बीच जो भाईचारा है वह दुनिया में एक मिसाल है। हर्ष कुमार ने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम समाज का जो भाईचारा बना हुआ है, वह सबके लिए एक मिसाल है। आजादी की लड़ाई में हिंदू मुसलमान दोनों ने मिलकर लड़ाई लड़ी और सैकड़ों लोगों ने आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। Haryana News Today,
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने हथीन विधानसभा क्षेत्र की लगभग दो दर्जन मांगे रखी। जिनमें औद्योगिक क्षेत्र, टूटी पड़ी सड़कों, गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी, श्मशान घाट और कब्रिस्तान की चार दिवारी और उनके लिए पक्के रास्ते, बिजली पीने के लिए पानी, सिंचाई के लिए पानी और क्षेत्र के युवाओं के लिए सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की मांग रखी। ताकि इन स्कूलों में क्षेत्र के बेटी,बेटों को अच्छी शिक्षा मिल सके। जिसको लेकर दुष्यंत चौटाला ने हर्ष कुमार की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और 10 दिनों के अंदर कोट गांव में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए पैसा भेजने का आश्वासन दिया। रैली में हथीन विधानसभा क्षेत्र के तीन दर्जन लोगों ने कांग्रेस छोड़ जजपा पार्टी का दामन थामा। जिनको हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और कहा कि जो लोग पार्टी में शामिल हुए, इनसे पार्टी मजबूत होगी और चौधरी हर्ष कुमार को बड़ी कामयाबी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी में शामिल हुए उनका पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। आज हथीन विधानसभा क्षेत्र के कोर्ट और बहिन गांव के बीच में जो रैली रखी गई यह एक ऐतिहासिक रैली हुई है। इस रैली में लगभग 25000 लोग पहुंचे और इस भीषण गर्मी में सभी लोगों ने अपने प्रिय नेता पूर्व मंत्री हर्ष कुमार के विचार सुने और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विचार सुने। इस रैली को देखकर हरियाणा के डिप्टी सीएम गदगद हो गए और वह भी हैरान हुए कि इस भीषण गर्मी में इतनी भारी संख्या में लोग 9:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रैली में डटे हुए हैं उन्होंने सभी लोगों का इसके लिए आभार जताया।
Read also: सिरसा जिला में लंपी बीमारी से 127 पशुओं की हुई मौत, जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है। जल्द ही यह कानून प्रदेश में पूरी तरह से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में किसानों को फसल बेचने पर 72 घंटे के भीतर फसल का भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया गया है। कौशल रोजगार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है। अंत्योदय मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं की पहचान की जा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार ने किसान व कमजोर वर्ग को मजबूत करने का काम किया है।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना के अंर्तगत तालाबों की साफ सफाई करने व उनके निर्माण के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया है। पौंड अथॉरटी के माध्यम से प्रदेश में करीब 6 हजार तालाबों को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वडोदरा मुबंई एक्सप्रेस वे पलवल जिले की सीमा में यदि कोई ग्राम पंचायत 200 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रखती है तो एनएचएआई के माध्यम से निवेश को बढावा दिया जाएगा और नेशनल हाईवे पर पहला और सबसे मॉडल वेयरहाऊस प्रोजेक्ट लाने का काम किया जाएगा। पलवल व मेवात को तरक्की के पथ पर ले जाने का काम किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा की जो हथीन विधानसभा क्षेत्र की मांगें चौधरी हर्ष कुमार ने रखी हैं उन सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
