राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश मे जश्न का माहौल है । अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज ने लड्डू बांट कर इस खुशी को मनाया । इस मौके विज ने शायराना अंदाज में कहा खत्म हुआ 500 साल का इंतजार अयोध्या जी मे बनना शुरू हो गया राम दरबार,सैंकड़ो वर्षो की मेहनत रंग लाई है आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है।
अंबाला बीजेपी दफ्तर में जश्न
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होते ही अंबाला कैंट में भाजपा के दफ्तर पर भी जश्न मना । खुद गृह मंत्री अनिल विज पहुंचे और सभी को लड्डू बांट अपनी खुशी जाहिर की । इस मौके विज ने सभी को राम मंदिर निर्माण की बधाई दी । इस मौके विज ने शायराना अंदाज में कहा खत्म हुआ 500 साल का इंतजार अयोध्या जी मे बनना शुरू हो गया राम दरबार,सैंकड़ो वर्षो की मेहनत रंग लाई है आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है।
Also Read- Ram Mandir Bhoomipoojan: पीएम मोदी बोले- ‘आज पूरा भारत राममय है’
सिरसा में रामभक्ति
वहीं हरियाणा के सिरसा में अयोध्या में राम मंदिर के लिए हो रहे भूमि पूजन को लेकर देशभर में लोगो में भारी उत्साह और ख़ुशी का माहौल है। इसी कड़ी में सिरसा में आज एडवोकेट जयमल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शहर भर में फूलो की वर्षा की गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए। वही दूसरी और सिरसा के नेहरू पार्क में बजरंग दल और हिन्दू परिषद के द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे शहर भर के लोगो ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी आहुतियां डाली।
करनाल में झूमे लोग
अयोध्या में भूमि पूजन की खुशी पूरे देश मे है और करनाल में लोगों ने आतिशबाजी , ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई । चाहे बुजुर्ग हों या फिर युवा देश के हर वर्ग में आज खुशी का माहौल है।
Also Read- श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर की रखी गई आधारशिला, भूमिपूजन संपन्न- देखिए सुंदर तस्वीरें
राम मंदिर निर्माण से जहां पूरे देश मे खुशी है वहीं आपसी भाईचारे की मजबूती के रूप में भी इसे देखा जा रहा है । ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंदिर को लेकर एक बार फिर से भड़काऊ ब्यान दिया और मौका मिलने पर राम मंदिर को फिर हटाने की बात कह दी।जिस पर अनिल विज ने कहा आज इतनी खुशी का लम्हा है कि ऐसे घटिया लोगों की बात का जवाब देना नही बनता।
वहीं राम मंदिर को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर धर्म की राजनीति करने का आरोप भाजपा पर लगाया तो अनिल विज ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा धर्म की राजनीति हमेशा कांग्रेस ने की है देश के 2 टुकड़े कर करवाए। सिखों का कत्लेआम करवाया। भाजपा तो सर्वजन सुखाए सर्वजन हिताए सभी को साथ ले चलने वाली पार्टी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
