हरियाणा ( रिपोर्ट – कृष्ण बाली) : हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है और इसी कड़ी के तहत 6वीं से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चे भी स्कूल में आकर शिक्षा हासिल करेंगे। कोरोना महामारी के कारण करीब 1 साल से स्कूल बंद पड़े थे, लेकिन अब एग्जाम और कोरोना वैक्सीन आने के बाद सरकार धीरे धीरे स्कूल खोलने शुरू कर दिए हैं।
वहीं दूसरी तरफ 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूलों को पहले ही खोल दिया गया था और बकायदा सरकार ने सभी नियमों का पालन करने के लिए भी कहा था। जिसके बाद अब स्कूल संचालकों ने सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार स्कूलों को एक फरवरी से खोलने की तैयारी कर दी है। कई स्कूलों में बच्चों के सोशल डिस्टेंसी को ध्यान में रखते हुए एग्जाम भी लिए जा रहे हैं।
हरियाणा सरकार की कोविड गाईडलाइन को फालो करते हुए स्कूल में बच्चे आ रहे हैं। इस समय 11वीं क्लास के बच्चों को प्री एग्जाम चल रहा है और करीब 90 प्रतिशत बच्चे एग्जाम देने के लिए पहुंचे हैं। सीबीएसई गार्डडलाइन के अनुसार 12 बच्चे को एक क्लास रूम में बिठाया गया है।
ALSO READ – Ghazipur Border Update: गाजीपुर बॉर्डर पर दोबारा जुटने लगे किसान
सरकार ने नवंबर महीने से स्कूल खोलने के आदेश दिए थे तब बच्चे कम आ रहे थे, लेकिन अब बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब अभिभावक भी समझ रहे हैं कि जब बच्चे ऑनलाइन पढ़ते थे और जब टीचर्स के सामने पढ़ते हैं उसमें फर्क है। स्कूल की तरफ से बच्चों को लेकर पूरे सुरक्षा के इंतजार हैं और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पूरी तरह पालना की जा रही है।
स्कूल खोले जाने पर स्टूडेंट्स ने भी खुशी जताई। स्कूल पहुंचे बच्चों ने बताया कि वह सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना कर रहे हैं और मॉस्क लगाकर स्कूल आ रहे हैं। वहीं स्कूल में बैठकर जो पढ़ाई करने का फायदा ऑनलाइन क्लास से बहुत ज्यादा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
