(कृष्ण बाली): नगर पालिका संघ कर्मचारी हरियाणा के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में 2 दिन की हड़ताल की जा रही है ! इसी कड़ी में अंबाला में भी स्थाई कर्मचारी नगर परिषद के गेट पर भारी संख्या में इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल। नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने कहा कि यह राज्य स्तरीय इनकी स्ट्राइक है और इन से बातचीत की जा रही है की दिवाली के दिनों में लोगों को अवस्था न हो इसलिए स्ट्राइक न करें। पहले भी कईं बार सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कर चुके है हड़ताल।
वही नगर पालिका संघ कर्मचारी हरियाणा के जिला प्रधान वीरपाल कागड़ा मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमारी यह 2 दिन की हड़ताल नगर पालिका संग कर्मचारी हरियाणा के आवाहन पर पूरे प्रदेश में की जा रही है उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से आंदोलन करे जा रहे हैं हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते इसलिए बीच-बीच में हड़ताल और धरने प्रदर्शन भी करते रहते हैं और काम भी करते रहते हैं उन्होंने कहा कि हम सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम करते रहते हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि हमारी 19 मांगों पर सहमति बनी हुई है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई पत्र परिपत्र जारी नहीं किए। उन्होंने कहा कि हम सरकार को बार-बार चेता रहे हैं कि हमारी मांगे पूरी करें लेकिन सरकार नहीं मान रही और वही उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोगों को असुविधा हो क्योंकि दिवाली का इतना बड़ा पर्व है लेकिन ट्राई करना हमारी मजबूरी है।
Read also:फोन और ड्रग्स रोकने के लिए तिहाड़ जेल में जाल लगाने कि प्रकिया हुई तेज
वही नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि यह इनकी स्टेट लेवल की स्ट्राइक है। लेकिन हम इनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह स्ट्राइक ना करें क्योंकि त्योहारों का सीजन है और ऐसे में लोगों को असुविधा ना हो इसके चलते स्ट्राइक करना जायज नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
