चरखी दादरी(प्रदीप साहू): उदयपुर में कन्हैया लाल और महाराष्ट्र में उमेश कोलहे की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठनों ने चरखी दादरी में दोनों घटनाओं के विरोध में जुलूस निकालकर रोष जताया। साथ दौरान उन्होंने जिहादियों को वापिस हिंदू धर्म अपनाने व देश में शांति बनाए रखने की अपील की।
विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों ने दादरी के रोज गार्डन में उदयपुर में कन्हैया लाल और महाराष्ट्र में उमेश कोलहे की हत्या के विरोध में रोष मीटिंग की। मीटिंग के बाद शहर की सडक़ों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। हिंदू समाज के आह्वान पर हुए इस सामूहिक प्रदर्शन का नेतृत्व संत समाज ने किया। हिंदू संगठनों (स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल) के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन इसमें शामिल हुए। रोष मीटिंग में वक्तओं ने कहा कि हत्याकांड को आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। कार्यक्रम के दौरान मृतक कन्हैया लाल को यहां मौजूद लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि भी दी गई।
Read Also – Kaali Poster Controversy: ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘काली’ के पोस्टर पर मचा बवाल, उठी फिल्ममेकर को गिरफ्तार करने की मांग
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पार्षद सुधीर स्वामी व संदीप छपारिया ने संयुक्त रूप से कहा कि जो आतंकवाद पनप रहा है उसका बड़ा कारण है कि कुछ लोग मजहब अपने-अपने धर्म को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं और दूसरे धर्मों के लोगों को काफिर मानते हैं। वो या तो काफिरों को मार देना चाहते है या फिर उनका धर्मांतरण कर देना चाहते हैं। कहा कि अब भारत का समाज यह सब बर्दाश्त नहीं करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
