(कृष्णा बाली): लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी से आज रन फॉर यूनिटी दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी, अम्बाला उपयुक्त व् अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौड़ में काफी स्कूली बच्चों ने भाग लिया। गृह मंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। मौके पर जिला खेल अधिकारी ने स्कूली बच्चों को एकता की शपथ भी दिलाई। ये दौड़ वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम से शुरू होकर शहर मुख्या बाज़ारों होती हुई वापिस स्टेडियम तक पहुंचगी। इस मौके पर गृह मंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी दी। Anil Vij,
अम्बाला में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी से आज रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजन किया गया। इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी, राम निवास, जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी व् अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सके साथ ही इस दौड़ में अनेक स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी ने बच्चों को एकता की शपथ भी दिलाई। गृह मंत्री अनिल विज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रोग्राम की शुरुआत की। सके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और खुद भी पीछे पीछे पैदल चले।
Read also: मोरबी हादसे के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर का रोड शो किया कैंसिल
इस मौके पर मीडिया से बाद करते हुए गृह मंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है और सरकार ने इसे एकता दिवस के रूप मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की आज पुरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी आवश्यकता है की देश में एकता हो। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी रियासतों को एक करने का काम किया था। उन्होंने कहा की ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की ही है जो आज ये देश हमें नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये देश का सौभाग्य होता जो देश के पहले प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल होते तो आज देश कुछ और ही होता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
