नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बीते कुछ दिनों से सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं। सेहत से जुड़ी परेशानी के चलते अमित शाह को एक बार फिर से बीती देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह को सांस लेने में परेशानी के चलते देर रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि अमित शाह बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Also ReadcPM मोदी आज बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात, LPG से जुड़ी तीन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
हालांकि, इलाज के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।
तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से बीते दिनों छुट्टी दे दी गई थी। सूत्रों का कहना है, कोरोना वायरस से उबरने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांस लेने में समस्या का सामना कर रहे हैं।
Also Read LAC पर तनाव के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा ‘भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार’
एम्स के एक सूत्र ने कहा कि यह बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके।’ फिलहाल अमित शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इससे पहले अगस्त के महीने में गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज किया, करीब दो हफ्ते में अमित शाह ने कोरोना को मात दी और 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
