(साहिल भांबरी): गृह मंत्रालय ने PFI पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया दिया है। NIA की छापेमारी के बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है। NIA की जांच में ये साफ हुआ की PFI कई आतंकी संगठन के संपर्क में है। जिसमे SIMI , ISIS और JMB जैसे कई संगठन शामिल है। बीते दिन भी NIA ने देशभर के कई राज्यो मे PFI से संबंधित जगहों पर रेड की थी। PFI Ban News,
गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI को बैन कर दिया है। इतना ही पीएफआई के 8 सहयोगी सगठनों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। PFI से जुड़े संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन RIF कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया CFI ऑल इंडिया इमाम काउंसिल AIIC नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन NCHRO नेशनल वीमेन फ्रंट, एंपावर फाउंडेशन, रिहैब फाउंडेशन करेल पर प्रतिबंध लगाया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों का संबंध स्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, ISIS स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया SIMI जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश JMB जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के संपर्क है।
Read also:ग्राउंड आधारित पोर्टेबल लांचर से बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के दो सफल परीक्षण
PFI संगठन देश में एक विशेष समुदाय में कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही पीएफआई और इसके काडर बार बार देश में हिंसक और आतंकी गतिलिधियों में लिप्त पाए गए हैं। दरअसल आपको बता दे NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने 22 सितंबर और 27 सितंबर को PFI पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. पहले राउंड की छापेमारी में 106 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार हुए थे। दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए थे. जांच एजेंसियों को PFI के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले. इसके बाद जांच एजेंसियों ने गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की थी। जांच एजेंसियों की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने PFI पर बैन लगाने का फैसला किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
