नई दिल्ली(विश्वजीत झा): दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने सोमवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया।
दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने होम्योपैथिक का 225वां वर्ष भी मनाया। मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा होम्योपैथी पद्धति देश में बहुत सराहनीय काम कर रही है और बिना किसी साइड इफैक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रही है।
दिल्ली सरकार के चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान, नेहरू होम्योपैथिक अस्पताल और आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज और अस्पताल ने कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट काम किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने होम्योपैथी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति में, होम्योपैथी बहुत ही सराहनीय काम कर रही है और बिना किसी साइड इफैक्ट के लोगों को रोगमुक्त बना रही है।
दिल्ली में स्ट्रीट डिजाइन पर होगी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला
सभी डॉक्टरों को अपने व्यवहार में शांत, विनम्र और दयालु होना चाहिए, जिससे उनके पास आने वाले अधिकांश मरीजों का न सिर्फ अच्छा उपचार हो सकेगा, बल्कि मरीजों में डॉक्टर के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।
सभी डॉक्टरों को मरीजों में विश्वास जागृत करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। हमें खुशी और आत्मविश्वास को अपना हथियार बनाकर बीमारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर युद्ध लड़ना होगा।
कोविड-19 महामारी के दौरान, दिल्ली सरकार के तीन आयुष अस्पतालों ने कोरोना मरीजों का इलाज किया। यह चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान, नेहरू होम्योपैथिक अस्पताल और आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज एवं अस्पताल हैं।
इन अस्पतालों ने कोविड मरीजों के इलाज में बेहतरीन काम किया है। यह न केवल होम्योपैथिक पद्धति के उपचार के कारण हुआ है, बल्कि उपचार के दौरान अच्छे वातावरण में रहने की वजह से भी हुआ है।
जैन ने कहा आयुष चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर इस कार्य को बहुत अच्छे से कर सकते हैं। इस प्रणाली में, एक स्वस्थ व्यक्ति भी डॉक्टर से परामर्श कर सकता है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम बीमार होने के बाद ही डॉक्टर के पास जाएं।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के होम्योपैथिक डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बोर्ड ने कहा कि वह होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, सेमिनार जैसी कई चीजों का आयोजन करेगा, जो अगले साल तक चलाया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
