गुरुग्राम (करण जयसिंह): तेज रफ्तार से वाहन चलाना दुसरों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। ऐसा ही एक हादसा साइबर सिटी में उस समय देखने को मिला जब हौंडा अमेज़(एचआर-98 ए-8174) के चालक ने अपनी कार के तेज रफ्तार से चलते बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इतना ही नही टक्कर के बाद कार चालक बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में बाइक सवार युवकों को गम्भीर चोटें आई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसीपी क्राइम की माने तो 24 वर्षीय सचिन ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह आहूजा आईएनडीइंटीएल नामक कम्पनी में फार्मेंसी का कार्य करता है। वह अपने दोस्त अभय के साथ बाइक पर जा रहा था। जब वह सेक्टर 15 के पास झाड़सा रोड पर पहुंचा तो तेज गति से आ रही हौंडा इमेज ने टक्कर मार दी।
एसीपी के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा है कि टक्कर लगने के बाद कार चालक रुकने की जगह उनकी बाइक को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हालांकि इस घटना की एक वीडियो भी सामने आयी है जिसमें कार चालक बाइक को सड़क पर घसीटता हुआ ले जा रहा है और सड़क पर किस तरह से चिंगारियां निकल रही है। हालांकि शिकायतकर्ता ने सचिन के कार का नम्बर भी नोट कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को तलाशने में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने नम्बर के आधार पर कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि हादसे के समय कार को कौन चला रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी सम्भव हो सके।
हालांकि इस हादसे में घायल सचिन और अभय दोनों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों को ही गम्भीर चोटें आई है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस भी रेस ड्राइविंग कर रहे युवकों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले इस शख्स की तलाश में जुट गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
