उत्तराखंड को झकझोरने वाले घटनाक्रम में 18 साल की अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंकिता भंडारी की मौत डूबने से हुई। ऋषिकेश की चिल्ला नहर में उनका शव मिला था। वहीं डॉक्टरों को अंकिता भंडारी के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। वहीं पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक अंकिता जिस रिसॉर्ट में रिस्पेशनिस्ट थी, उसका मालिक पुलकित आर्य और उसके दो अन्य साथी वहां आने वाले गेस्ट्स को ‘स्पेशल सर्विस’ देने के लिए अंकित पर दबाव डालते थे।
स्पेशल सर्विस’ का अर्थ यह है कि पुलकित आर्य अपने रिसॉर्ट देह व्यापार करवाना चाहता था और पुलिस का मानना है कि अंकिता ने इसका विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने पुलकित और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के सख्त एक्शन लेते हुए भाजपा ने पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निकाल दिया है।
वहीं मामले में अंकिता के भाई ने अजय सिंह भंडारी ने कहा है जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पिटा गया और उसके बाद उसे नदी में डाल दिया गया। जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम रुके हैं। साथ ही अंकिता के मामा ने शासन द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलए जाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
Read also:अलीगढ़ में चंदे के पैसे से बनी मस्जिद बेचने का मामला, प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
DIG व अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने जानकारी देते हुए कहा है हमने घटनास्थल और जहां से शव बरामद हुआ इन सभी स्थानों का निरीक्षण किया है। तमाम ज़रूरी सबूतों को इकट्ठा किया गया है। सबूतों के आधार पर हम जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। हम इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे।
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर में आज सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार आज होने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
