नोएडा (रिपोर्ट- शिव त्यागी):नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 29 के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण मकान में रहने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी की मौत हो गई। घटना के समय घर में उनके अलावा कोई नहीं था।
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने जाकर आग पर काबू पाया तब तक कमरे में भरे हुए धुएं के कारण दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए थे । लोगो उन्हें आनन-फानन में कैलाश अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया जिस पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है ।
मकान में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर आरपी सिंह (84) अपनी पत्नी मालती सिंह (78) के साथ रहते थे। शुक्रवार की देर रात 8.30 बजे उनके मकान में आग लग गई। मकान से धुंआ उठता देख पड़ोसियों और अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, अग्निशमन विभाग को दी और वह स्वंय भी आग बुझाने में जुट गये।
]
स्थानीय लोगों ने ही बुजुर्ग दंपति को घर से निकालकर अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। ब्रिगेडियर के बेटे रवि भी सेना में कर्नल हैं, जो सेक्टर 34 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जबकि बेटी का परिवार सेक्टर 29 में ही रहता है।
ALSO READ-CBI ने हाथरस मामलें में दायर की चार्जशीट, जाने पूरा मामला…
थाना प्रभारी आर.के सिंह ने कहा कि बिग्रेडियर और उनकी पत्नी की मौत संभवत: आग लगने के बाद दम घुटने से हुई है। जिनके शरीर पर कहीं कोई जलने का निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है कि यह आग घर में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी है। पुलिस तमाम बिन्दुओ पर घटना की जांच कर रही है।
वही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार सिंह के अनुसार आग लगने की सूचना 8.30 मिली थी। जिसके बाद तीन गाड़ियों को भेजा गया था और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। लेकिन हमारे वहां पर पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग दंपति को निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था। आग कैसे लगी, इसकी जांच करायी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

