यूपी में एक दरोगा की बदसलूकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वर्दी का रुतबा दिखाते हुए पुलिस ने शर्मनाक हरकत की है। अमरोहा के नगर कोतवाली इलाके में बीते सुबह मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसमे यूपी के अमरोहा में एक दरोगा ने एक व्यक्ति के साथ भद्दा व्यव्हार किया। जिसमे वो एक व्यक्ति को अनगिनत थपड मारते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इंस्पेक्टर सरे राह युवक को विवाद के बाद थप्पड़ मारते नजर आ रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है इंस्पेक्टर के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद है। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने किसी भी तरह से अपनी भागीदारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लिया गया। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए SSP ने इसकी जांच की है। जांच करके इंस्पेक्टर को ससपेंड कर दिया गया है। ASP राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read also:भारत जोड़ो यात्रा को हुए 20 दिन, राहुल गाँधी ने बताया यात्रा का असली कारण
वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा, तो पुलिस महकमा हरकत में आया। इस पूरी घटना का पास खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था। उस शख्स ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगेह ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही, संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी CO को इस मामले की जांच सौंपी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
