दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ जांच की टाइमिंग भी बढ़ाई

दिल्ली।(रिपोर्ट- विश्वजीत झा) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है यानी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इसी के मद्देनजर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार ने जांच की टाइमिंग को बढ़ाकर 5 घंटा कर दिया है। दिल्ली के सभी डिस्पेंसरी और कोविड अस्पतालों में अब सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोरोना की जांच की जाएगी।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से तेजी आ गई है। इस पर दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना का पता लगाने के लिए ही सरकार ने टेस्टिंग को डबल करने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टेस्टिंग को आसान करने के लिए दिल्ली के सभी डिस्पेंसरी और अस्पतालों में जांच का समय भी बढ़ाया गया है। अब सुबह 9 बजे से 2 बजे तक लोग मुफ्त कोरोना जांच करा सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना कंट्रोल का एक बेहतर तरीका ट्रेसिंग, टेस्टिंग और आइसोलेशन है। अगर संक्रमितों की संख्या ज्यादा भी आती है तो कोई बात नहीं, इसके बाद लोग रिकवर भी कर जाएंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में बेड के पूरे इंतजाम है और अगले 10 से 15 दिनों की जांच के लिए टेस्टिंग किट भी पर्याप्त मात्रा में हैं।

गौरतलब है, अभी तक दिल्ली में कोरोना पर लगाम कसती दिख रही थी लेकिन बीते रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। जोकि पिछले 50 दिनों के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि सरकार अब भी यही कह रही है कि दिल्ली में कोरोना का डबलिंग रेट 85 दिनों का है जो बेहतर स्थिति की ओर इशारा करता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter