सरकारी जांच एजेंसियां इन दिनों छापेमारी में सक्रिय है। आज बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली ,राजस्थान उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की है। यह छापेमारी देश के कई बड़े कारोबारियों के यहां की गयी है। दरअसल आज सुबह बुधवार को इनकम टैक्स ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश मुम्बई,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बैंगलोर में IT की टीम ने कई बड़े कारोबारी समूह पर छापेमारी की है। दरअसल ये छापेमारी कारोबारी टैक्स चोरी और राजनीतिक फडिंग को लेकर इनकम टैक्स के रडार पर थे। Income tax raid,
जानकारी में कहा जा रहा है टैक्स चोरी कर करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़े किया गया है। जिसके लिए ये जांच जरूरी है। इनकम टैक्स की टीम के अधिकारी सुबह 6.30 बजे ही अलग-अलग जगहों पर पहुंच गए थे। इसी कड़ी में इनकम टैक्स विभाग ने आज देश के अलग अलग राज्यों के 50 जगहों पर छापेमारी की है। बैंगलोर के मनिपाल ग्रुप पर IT ने छापा मारा है। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर के बड़े कारोबारी समूह पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है। आयकर रेड में 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं।
Read also:मिशन 2024 राहुल,केजरीवाल के बाद शरद पवार से मिलेंगे नीतीश कुमार
कोयला घोटाला मामले में CBI की टीम पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री और तृणमूल नेता मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास पर पहुंची। कोयला घोटाले मामले के संबंध में सीबीआई पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों, कोलकाता में चार और आसनसोल में एक पर तृणमूल नेता मलय घटक के परिसरों में तलाशी कर रही है। पश्चिम बंगाल CBI की टीम पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री और तृणमूल नेता मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास से रवाना हो गई है। जयपुर कोटपूतली में राजस्थान मध्याह्न भोजन घोटाला मामले में राजस्थान मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के फैक्ट्री पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की तरफ से रेड की चर्चा पूरे देश में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,

