Air pollution: नोएडा,दिल्ली एनसीआर में लगातार पॉल्युशन का स्तर तेजी स बढ़ रहा है। AQI लेवल 300 के पार हो गया है। जो नोएडा वाशियो के लिए बहुत ही हानिकारक है। पॉल्युशन होने के कारण वाहनो की रफ्तार में कमी आयी है। पलूशन के कारण तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सेक्टर 45 की अम्रपाली सैफायर ऊंची इमारत धुंधली दिखाई दे रही है, पोलूशन बढ़ने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी बुजुर्ग और बच्चों के लिए यह हवा बहुत हानिकारक है आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, पलूशन विभाग जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण लगातार पोलूशन को कम करने के लिए कवायद करने में जुटा हुआ है। अलग-अलग चौराहों में इस मगन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही साथ बिल्डर साइटों पर कंस्ट्रक्शन साइट पर ग्रीन चादर बिछाने के निर्देश दिए हैं कहीं पर लापरवाही पाई जाती है तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
एनसीआर की हवा आज भी लगातार खराब स्तर पर बनी हुई है। सफर एप्प के मुताबिक दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहां की वायु गुणवत्ता सुबह के वक्त बहुत ही खराब स्तर पर दर्ज की जा रही है।अगर सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहां का PM 2.5 AQI लेवल 349 दर्ज किया गया, वहीं दिल्ली के कई इलाके जिसमें द्वारिका का AQI लेवल 314, पूसा रोड का 388, लोधी रोड का 346, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 324, एयरपोर्ट T3 का 369, ITO दिल्ली का 268, आरके पुरम का 286, पंजाबी बाग का 287, पटपड़गंज का 280 , जहांगीरपुरी का 299, आनंद विहार का 342 दर्ज किया गया।
Read also:अवैध शराब कारोबारी के ठिकानों पर ग्रामीणों ने दिया दबिश
विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे वातावरण में बीमारी से ग्रसित लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए।हालांकि सरकार की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही है ताकि दिल्ली में प्रदूषण के लेवल को कंट्रोल किया जाए। लेकिन दोपहर के समय दिल्ली वासियों ओर घूमने आए लोगो को वायु प्रदूषण से थोड़ी बहुत राहत मिली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
