गाजियाबाद में बनाया गया दिव्यांगजनों के लिए भारत का दूसरा पार्क

उत्तर प्रदेश (रिपोर्ट-करनवीर): कश्यप उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क गाजियाबाद में बनाया गया यह देश का दूसरा दिव्यांग पार्क होगा जिसमें विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए तमाम व्यवस्थाएं सेंसर पिट और ब्लाइंड लिपि से लेकर दिव्यांगों की लाइब्रेरी साथ ही   खेलने और अन्य एक्टिविटी के लिए सभी  सुविधा पार्क में की गई है खास बात यह है कि देश का दूसरा और उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क होंगा ।

 पार्क के आकर्षण से प्रभावित नजर आ  रहे है लोग-

 उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बनाकर तैयार कर दिया है जिसमें  विशेष रूप से  दिव्यांगों के लिए जिम, लाइब्रेरी, मनोरंजन के साधन झूले सहित आज की तकनीकी वाकिंग ट्रेक बनाई है जिस पर नेत्रहीन व्यक्ति भी अपने हिसाब से मुड़ सकता है, चल सकता है । इतना ही नहीं इस पार्क में दिव्यांगों के लिए  दुनिया भर के दिव्यांग सेलिब्रिटियों के बारे में एक से एक अच्छी किताबें भी है जिसको पढ़ कर दिव्यांग व्यक्ति अपने आपको खुद मजबूत कर सकता है और उनसे प्रेरणा ले सकता है इस  पार्क में तरह-तरह की फूल पौधे और हरी घास के साथ-साथ पानी का रंग भी बनाया गया है साथ ही साथ बड़ा हाथी का स्टेचू भी लगा है जो इस बढ़िया  पार्क का आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
सुबह 4:00 बजे से लेकर के शाम को 8:00 बजे तक इस पार्क में दिव्यांग व्यक्ति भ्रमण कर सकते हैं और लाइब्रेरी में पड़ सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं । इस पार्क की खूबसूरती को इस हिसाब से बनाया गया है की हर व्यक्ति इसके आकर्षण से काफी प्रभावित हो रहा है।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसकी देखरेख व पार्क के बारे में  जानकारी देने वाले स्टाफ की  नियुक्ति की है जो   24 घंटे पार्क की सेवा में   मौजूद रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *