युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को यूक्रेन सीमा से लगे देश हंगरी, रोमानिया, पोलैंड, स्लोवाकिया से स्वदेश लाने के लिए भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान समेत कई प्राइवेट एयरलाइंस के विमान भी लगातार उड़ान भर रहे हैं। वहीं अब तक करीब 4 हजार से ज्यादा भारतीयों के स्वदेश लाया जा चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है। इस मुश्किल घड़ी में जहां जान बचाने के लिए लोग इधर–उधर भाग रहे थे वहीं इसी बीच कुछ छात्रों ने इंसानियत दिखाई और अपने साथ पालतू कुत्ते–बिल्ली को लेकर भी आए। यूक्रेन से अपने डॉगी के साथ आई छात्र ने कहा कि पिछले कई समय से वह अपने डॉगी के साथ यूक्रेन में रह रही थी। इसके बाद ऑपरेशन गंगा के तहत वह वापस लौटते हुए डॉगी को साथ लेकर आ रही थी जिस दौरान छात्र ने कहा कि हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूक्रेन से डॉगी को ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी लेकिन छात्र ने कहा कि यूक्रेन के मेयर और पुलिस प्रशासन ने उनका साथ दिया और डॉगी को ले जाने की अनुमति दी जिसके बाद वह अपने डॉगी के साथ वापस दिल्ली पहुंची।
Read Also UP विधानसभा चुनाव: छठे चरण में दोपहर एक बजे तक 36 प्रतिशत से अधिक मतदान
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा और इसी दौरान एक छात्र अपने साथ एक बिल्ली लेकर भारत आया है और वापस आए छात्र ने कहा कि ये बिल्ली मेरे साथ बीते 4 महीने से है और ये मेरे साथ बंकर में भी रही है। हम साथ में ही पोलैंड आए हैं। छात्र ने कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव से आए हैं जो इस समय बेहद असुरक्षित जगह बन चुकी है।
ऐसा कहा जा रहा है कि रूस की सेना देश के दूसरे बड़े शहरों पर हमले के बाद कीव को कब्जे में ले सकती है। जिसके चलते यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर छात्रों से तुरंत यहां से निकलने को कहा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
