कोरोना पर सीएम के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कही ये खास बात

नई दिल्‍ली: (प्रदीप कुमार की रिपोर्ट)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर आज मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की है। पीएम ने वैक्‍सीन को लेकर राज्‍यों को केंद्र की तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि केवल वैक्‍सीन के भरोसे मत बैठिए। पीएम ने कहा कि वैक्‍सीन कब आएगी, यह वैज्ञानिकों के हाथ में है। पीएम मोदी ने कहा कि फिलहाल राज्‍य संक्रमण रोकने पर फोकस करें। पीएम ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर कहा कि सरकार ने विस्‍तृत योजना बनाई है। पीएम मोदी ने कदमदरकदम टीकाकरण अभियान के बारे में बताया। उन्‍होंने समझाया कि कैसे वैक्‍सीन देशवासियों को उपलब्‍ध कराई जाएगी।

 

बैठक में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि कोरोना टीकाकरण का अभियान लंबा चलने वाला है। पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्‍सीन के लिए भारत का अभियान हर नागरिक के लिए एक तरह से राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धता की तरह है। इतना बड़ा टीकाकरण अभियान स्‍मूद हो, सिस्‍टमेटिक हो और सस्‍टेन्‍ड हो, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर के एक टीम के रूप में काम करना ही पड़ेगा।

 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा, वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी। जहां तक वैक्सीन के वितरण की बात है, तो उसकी तैयारी भी आप सभी राज्यों के साथ मिलकर की जा रही है। पीएम ने कहा, राज्यों को अब कोल्ड स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता से काम करना चाहिए। हम जल्द ही राज्य सरकार के साथ चर्चा में एक विस्तृत योजना तय करेंगे। राज्य, जिले और यहां तक कि ब्लॉक स्तरों पर कार्य बलों को शुरू करने की आवश्यकता है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें वायरस के फैलने को कम करने के अपने प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है। परीक्षण, पुष्टि, संपर्क ट्रेसिंग और डाटा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। हमें सकारात्मकता दर को कम से कम 5 फीसदी तक लाने की जरूरत है।

 

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे कोरोना को लेकर लिखित में अपना सुझाव जल्द से जल्द दें। हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।

 

पीएम ने कहा, “आपदा के गहरे समंदर से निकलकर हम किनारे की तरफ बढ़ रहे हैं। कहीं ऐसा न हो जाए कि हमारी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था ये स्थिति हमें नहीं आने देनी है।हमें कोरोना के गंभीरता के प्रति लोगों को फिर से जागरुक करना ही होगा वैक्सीन पर जो काम करना है करेंगे, हमें तो कोरोना पर ही फोकस करना है। किसी भी हालत में ढिलाई नहीं बरतने देनी है।

 

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *