रेलवे कॉरिडोर के लिए पीएम को दिया न्‍यौता- सीएम खट्टर

वीरवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी। मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि कई समय से प्रधानमंत्री जी से मिलना नहीं हुआ था न्यू इनीशिएटिव को लेकर समयसमय पर अवगत कराते रहते हैं। इस बार भी परिवार पहचान पत्र का विषय है, मेरी फसल मेरा ब्योरा है, मेरा पानी मेरी विरासत। प्रधानमंत्री ने सभी बातों को सुना।

 

Read Also अहीर वाल रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर रक्षा मंत्री से मिले सांसद अरविंद शर्मा

 

सीएम खट्टर ने कहा कि पीएम मोदी को हरियाणा आने का निमंत्रण दिया है। हमारा रेलवे कॉरिडोर जो KMP के साथ बनने वाला है। उसकी सब अप्रूवल हो गई है। उसका शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने शिलान्यास का स्थान पूछा है, तो वो पलवल या मानेसर भी हो सकता है। इस कॉरिडोर का जो रास्ता है उसमें कहीं भी ये कार्यक्रम हो सकता है।

मंत्रिमंडल पर चर्चा सामान्यत प्रदेश अध्यक्ष के साथ होता है। जब उनसे मिलूंगा तब बात करूंगा। प्रधानमंत्री से 4 दिन पहले मिला था, लेकिन इस समय गुजरात जाना हुआ था, फिर आज समय मिला।

किसानों को लेकर प्रधानमंत्री ने पूछा, मैने जानकारी दी, करनाल के बारे में भी जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता खोलने के जो निर्देश दिये उस पर भी चर्चा हुई। करनाल जैसी घटनाएं न हो उस पर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की इनक़्यारी होगी। जांच में जो भी आएगा वो मान्य होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *