दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रन से हराकर जीत दर्ज की है।
आपको बता दें, इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने भी 37 रनों की तेज पारी खेली।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से मिले 197 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली ने यह मैच 59 रन से जीत लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली (43) को छोड़कर कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:-
दिल्ली कैपिटल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी सॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), मोईन अली, शिवम दुबे, इसुरू उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
