दिल्ली के कई अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की कमी से मरीज और प्रशासन परेशान है। जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन ना मिलने के कारण 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया था पर ऑक्सीजन की कमी के कारण फ्लो को कम कर दिया गया जिससे मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर सारी जानकारी देते हुए प्रशासन ने ऑक्सीजन की मांग की है।
Shortage of Oxygen supply at Jaipur Golden Hospital only about half an hour of oxygen remains.@ArvindKejriwal @PMOIndia @drharshvardhan @MoHFW_INDIA @narendramodi @LtGovDelhi
— Jaipur Golden Hospital (@JaipurGolden) April 24, 2021
ऑक्सीजन की दिल्ली में इस तरह से कमी हो रही है जिसकी वजह से कोविड सेंटर भी शुरू नहीं हो पा रहे हैं। बुराड़ी में संत निरंकारी मिशन के 1 हजार बेड का कोविड केयर सेंटर भी ऑक्सीजन ना होने के कारण शुरू नहीं हो पाया है और अब वहां भी वैकल्पिक इंतजाम किये जा रहे हैं। वहीं खेल गांव के कोविड केयर सेंटर को कंसंट्रेटर के भरोसे ही चलाया जा रहा है।
इनके अलावा दिल्ली के कई ऐसे अस्पताल भी हैं जहां पर बेड की कमी के कारण भी मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

