जम्मू–कश्मीर पुलिस ने टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जो सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में हैं।
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से सोमवार देर रात ट्विटर पर पोस्ट की गई लिस्ट में सात आतंकवादी शामिल हैं जो कुछ समय से सक्रिय हैं और तीन अपेक्षाकृत नए रंगरूट हैं।
Read Also सीबीएसई बोर्ड ने जारी किये 10वीं के रिजल्ट
टॉप 10 लिस्ट में पुराने आतंकियों में सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रियाज़ शेटरगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मोलवी शामिल हैं। वहीं नए आतंकवादियों की लिस्ट में साकिब मंज़ूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह शामिल हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने इसका श्रेय आईजीपी कश्मीर विजय कुमार को देते हुए ट्वीट किया।
कश्मीर में उग्रवाद के फूटने के बाद, सुरक्षा बल उग्रवादियों को उस समय तक सुर्खियों में न लाने की नीति के रूप में खारिज कर देते थे, जब वे अभी भी बड़े पैमाने पर थे।
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, समय–समय पर पुलिस द्वारा वांछित आतंकवादियों की सूची जारी करने के साथ रणनीति बदल गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
