अंबाला: हरियाणा वासियों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तरफ से स्वास्थय संबंधी सौगात मिली है। आज यानी 9 मई सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला में अटल कैंसर केयर केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, खेल मंत्री संदीप सिंह और सांसद रतन लाल कटारिया समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित
कैंसर केयर सेंटर उद्घाटन कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करना मेरे लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है। इस हॉस्पिटल से प्रदेशभर के कैंसर पीड़ितों को लाभ मिलेगा। यहाँ सर्जरी मेडिकल और रेडिएशन इलाज की सुविधा है, आज सबसे बड़ा कैंसर का अस्पताल हरियाणा में है। उन्होंने कहा कि, हमारी कोशिश है कि कैंसर का इलाज फर्स्ट स्टेज में ही हो जाए।
72 करोड़ की लागत से बना कैंसर हॉस्पिटल
उन्होंने आगे कहा कि, 72 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बने इस कैंसर सेंटर में हर तकनीक से कैंसर का इलाज संभव होगा। इस दौरान जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि, हम कैंसर मरीजों का पता लगाने के लिए प्रदेश में अभियान चलाएंगे, ताकि पहली स्टेज में ही रोगी को बचा लिया जाए थर्ड स्टेज तक ना पहुंचने पाएं।
हरियाणा वासियों को दी गई सौगात- मनोहर लाल खट्टर
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अटल कैंसर केयर सेंटर की सभी को बधाई देते हुए कहा कि, हरियाणा के वासियों के लिए कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के लिए अस्पताल की सौगात दी जा रही है। अब किसी भी कैंसर पीड़ित मरीज को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं।
थैलेसीमिया के रोगियों का भी होगा इलाज
उन्होंने आगे कहा कि, हमारी सरकार ने कैंसर से लड़ने का बीड़ा उठाया है। हमारी हर संभव कोशिश रहेगी कि कैसे कैंसर के मरीज को बचाया जा सके। इस अस्पताल में सभी आधुनिक मशीनें हैं मौजूद है इतना ही नहीं यहां थैलेसीमिया के रोगियों का भी इलाज हो सकता है। यहां गंभीर रोगों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं।
हम हर जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाएंगे। हमारी योजना है भारत के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बना रहा है।
अटल केयर सेंटर कई राज्यों को देगा सेवाएं- अनिल विज
अटल कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी द्वारा सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। अटल केयर सेंटर कई राज्यों को अपनी सेवाएं देगा। जिस अस्पताल में पहले एक्सरे मशीन भी नहीं होती थी वहां आज सब है। हरियाणा के सभी अस्पताल सुविधाओं और तकनीकी मशीनों से लैस है, हमने हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की दशा और दिशा को बदल दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश वासियों को हमने मुफ्त में इलाज मुफ्त में वैक्सीन और कोरोना टेस्ट किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
