बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म पर करीना कपूर खान ने कही ये बात

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से नेपोटिज्‍म को लेकर काफी बहस हो रही है। एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई नामी कलाकार नेपोटिज्‍म को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर कपूर खानदान की बेटी और सैफ अली खान की पत्‍नी करीना कपूर खान ने भी अपनी राय दी है।

 

करीना कपूर खान ने साफ कहा है कि अगर पब्लिक को नेपोटिज्‍म से परेशानी है तो उनकी फिल्‍में ना देखें। करीना ने ये भी कहा कि इंडस्‍ट्री में शाहरूख और आयुष्‍मान जैसे भी लोग हैं। इसके अलावा करीना कपूर खान ने कहा कि वो अपने 21 साल के करियर में सिर्फ नेपोटिज्‍म के कारण ही कामयाब नहीं हुई हैं। उनका कहना है कि वो बॉलीवुड में ऐसे कई नाम बता सकती हैं जो सुपरस्‍टार के बच्‍चे होने के बाद भी बॉलीवुड में उतने कामयाब नहीं हो पाए।

 

करीना कपूर खान के मुताबिक सिर्फ ऑडियंस ही होती है जो किसी भी एक्‍टर को स्‍टार बना सकती है फिर चाहें वो किसी स्‍टार का बेटा या बेटी हो या फिर आउटसाइडर हो। हालांकि स्‍टार किड होने के कारण उन्‍हें भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।

 

गौरतलब है कि कई स्‍टार किड इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। इनमें आलिया भट्ट ने कहा था कि हम इसके बारे में बहुत कुछ बोल रहे हैं, हमें इसे छोड़ देना चाहिए। बॉबी देओल का कहना है कि हमारे पिता की सफलता को देखते हुए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है बल्कि मुझे लगता है कि एक स्‍टार के बच्‍चे के लिए खुद को स्‍थापित करना ज्‍यादा मुश्किल होता है। अनुष्‍का शर्मा का इस मुद्दे पर कहना है कि हम सभी की अलगअलग जर्नी है और अलगअलग अनुभव, मुझे पूरा यकीन है कि मंच पर मेरे साथ बैठे एक्‍टर इस बात पर सहमत होंगे। आदित्‍य चोपड़ा ने मुझे लांच किया है, हां मैं बॉलीवुड से नहीं हूं और उन्‍होंने मुझे एक बड़ी फिल्‍म में लांच किया।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *