प्रधानमंत्री आज सोमवार को दिवाली मनाने जवानों के पास कारगिल पहुँच गए है। पीएमओ कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया की ‘‘प्रधानमंत्री मोदी करगिल पहुंच गए हैं, जहां वह देश के वीर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे।” गौरतलब है कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी दीवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं।
बता दें की पिछले साल पीएम मोदी ने जम्मू के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। उन्होंने भारतीय सीमाओं पर सेवा करने के लिए सैनिकों की सराहना की थी और बताया था कि सुरक्षाकर्मी राष्ट्र के “सुरक्षा कवच” हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सैनिकों की वजह से ही लोग चैन की नींद सो पाते हैं।
वहीं पीएम मोदी ने भी दिवाली के मौके पर ट्वीट कर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा की “दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”
Read also: दिवाली के मौके पर रेलवे स्टेशनों व बस अड्डे पर लोगों की बढ़ी भीड़
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राम की नगरी अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या में मनाये जा रहे भव्य दीपोत्सव में भाग लिया। गौरतलब है कि अयोध्या दीपोत्सव को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जबरदस्त तैयारी देखने की गयी है। और इस मौके पर वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम कथा में सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे। जिसमें 14 साल के वनवास के बाद एक ‘पुष्पाक विमान’ द्वारा भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का दिव्य दृश्य को राम कथा पार्क में फिल्माया गया।
दिवाली से पहले पीएम मोदी उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी की थी और भगवान शिव का आशिर्वाद लिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
