उत्तर प्रदेश(रिपोर्ट- आकाश शेखर ) : लखनऊ उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गत 9 फ़रवरी को पुलिस के सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में रविवार सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामिया आरोपी मोती को एनकाउंटर में मार गिराया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से दरोगा से लूटी गई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर लिया है। बता दें शराब माफिया मोती पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुक़दमे दर्ज थे।
ALSO READ – प्रियंका गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर कसा तंज, पीएम को बताया अहंकारी राजा
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मोती सिंह एक लाख का इनामिया था। पिछले दिनों उसने हमारे सब इंस्पेक्टर अशोक को घायल कर दिया था और एक सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आज पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्राधिकारी पटियारी नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और एसओजी अभियुक्त की तलाश में निकली थी तभी काली नदी के समीप उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में मोती को गोली लगी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात शराब माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर अशोक और सिपाही देवेंद्र के साथ मारपीट की थी जिसमें सिपाही की मृत्यु हो गई और अशोक बुरी तरह से घायल हो गए । जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्दारा मुख्य आरोपी का भाई एलकार मारा गया था इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के मौसेरे भाई, मां और इसके अलावा दो और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
