प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – संसद में आज केरल के सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस की कथित बदसलूकी का मामला जोर-शोर से उठाया गया।केरल के यूडीएफ सांसदों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि विजय चौक पर केरल के सिल्वर लेन प्रोजेक्ट का विरोध करने के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। केरल से कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कथित बदसलूकी के वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर भी शेयर किया।
केरल के सांसदों ने इस मामले को संसद में जोर-शोर से उठाया और सांसदों के साथ बदसलूकी पर जवाब मांगा। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके और महिलाओं सहित अन्य सासंदों से, विजय चौक के पास मारपीट की। उस वक्त वे एक प्रदर्शन में शामिल होकर लौट रहे थे। सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनसे घटना के संबंध में एक विस्तृत नोट भेजने के लिए कहा है।
Read Also पंजाब का CM बनने के बाद भगवंत मान ने पहली बार PM मोदी से की मुलाकात
ये पूरा मामला तब हुआ जब संसद भवन के बाहर विजय चौक पर केरल में के-सिल्वर लाइन प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था।केरल के यूडीएफ सांसद इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे है। लोकसभा में केरल से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सांसद ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हमें रोका और हमें संसद भवन में घुसने नहीं दिया। हमने बताया भी कि हम संसद के सदस्य हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि आप नारे लगा रहे हैं। हमने कहा कि हम संसद के सदस्य हैं, नारे लगाना हमारा अधिकार है,लेकिन उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया, खींचतान की गई, मारपीट हुई।
इस घटना को सुनकर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं चैंबर में इसपर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा। इधर दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर अपनी सफाई दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि केरल यूडीएफ सांसदों के साथ कोई मारपीट नहीं हुई।बैरिकेड्स पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने केवल उन्हें रोकने की कोशिश की थी, क्योंकि वे चिल्ला रहे थे और अपनी पहचान बताए बिना संसद की ओर बढ़ रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
