हरियाणा के पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की लांचिंग सेरेमनी हुई। इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी सीएम और हरियाणा के खेल मंत्री भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में हरियाणा का मेस्कॉट भी लांच हुआ। हरियाणा के मेस्कॉट का नाम धाकड़ है।
KIYG 2021 की 4 जून से होगी शुरूआत
यूथ गेम्स 2021 की शुरूआत 4 जून से होगी और 17 जून तक चलेगा। गेम्स में कबड्डी, खो–खो, कुश्ती, गतका, कलारीपट्टू, जिम्नास्टिक, जूडो, मलखंब, वॉलीबॉल, तैराकी, शूटिंग सहित कई गेम शामिल रहेंगे और गेम्स की प्रतियोगिताएं हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़, शाहबाद सहित कई शहरों में होंगी। इस इवेंट में करीब 8500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Read Also एक दिन में 3,805 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
