मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा जिसके बाद BCCI ने टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला लिया। इसमें एक महत्वपूर्ण और बड़ा बदलाव है टीम के कप्तान को बदलना।
इस बदलाव को स्वीकार करने के लिए क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली को 48 घंटे का समय दिया था। मगर इस फैसले बोर्ड के निर्णय को स्वीकार न कोहली से उनकी कप्तानी छीन ली गयी।
READ ALSO: ओमिक्रोन फिर हुआ म्यूटेट, दो वंशों में हुआ विभाजित
कोहली ने T-20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी। अब बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का समय दिया। बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने इस तय समय तक कोहली के जवाब का इंतजार किया मगर जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खुद फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी।
The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने ऐसा नहीं होने दिया। कमेटी ने तभी यह फैसला कर लिया था, जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने वाले कोहली 5 इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में क्रिकेट बोर्ड उन्हें सम्मानजनक विदाई देना चाहता था। इस वजह से BCCI ने उन्हें खुद इस्तीफ़ा देने के लिए 48 घंटों का वक़्त दिया था, मगर अंत में उन्हें अपनी कलम चलनी पड़ी। कोहली को कप्तानी से हटाया जाना उसी वक़्त तय हो गया था जब भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ। बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे।
READ ALSO: राजनाथ सिंह का बयान, 11.48 पर जनरल रावत ने भरी उड़ान, 12.08 पर एटीसी से कटा संपर्क
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नेतृत्व में कोहली को तैयार किया और सही समय आने पर सफेद गेंद की जिम्मेदारी कोहली को सौंप दी। अगले दो वर्षों में कोहली टीम के ताकतवर कप्तान बनें, मगर पारम्परिक, ताकतवर और अनुभवी प्रशासकों की वापसी के बाद सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तानों की कोई जगह नहीं रही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

