सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा में भी पशुओं की बीमारी लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार को सिरसा जिला में इस बीमारी से 22 पशुओं की मौत हुई है, जिनमें से 15 पशु पालतू हैं तथा सात गोवंश गौशाला से है। ज्यादा प्रकोप कालांवाली व डबवाली क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। पशुओं में इस भंयकर प्रकोप को देखते हुए सिरसा के उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अहतियाहत के तौर पर सिरसा जिला में धारा 144 लगा दी है। इसके अलावा सिरसा के उपायुक्त अजय तोमर ने सिरसा जिला में पशुओं के बड़े आवागमन व पशु मेलों पर रोक लगा दी है। सिरसा में इतने बड़े स्तर पर पशुओं में इस बीमारी के फैलने के बाद अब न सिर्फ पशुपालन विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है, बल्कि जिला प्रशासन ने भी पशुओं पर इस बीमारी के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए है।
पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ वी के बंसल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सिरसा जिले में इस बीमारी से अब तक 127 पशुओं की मौत हो चुकी है। सिरसा जिला में 5151 पशु अब तक बीमारी से ग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 3872 पशु स्वस्थ हो गए हैं। एक दिन पहले भी करीबन 22 पशुओं की मौत हुई थी और मौत का आकड़ा अब भी लगातार बढ़ रहा है। इसी वजह से अब प्रशासन ने बीमारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा के उपायुक्त ने धारा 144 लागू कर दी है, जिसके बाद बीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधीन क्षेत्र में किसी प्रकार का पशु मेला न लगे और न ही बड़े स्तर पर पशुओं का आवागमन हो। यदि दूसरे राज्यों से पशु चरवाहे आ रहे हैं तो उन्हें रोका जाए और न ही सिरसा से बाहर पशुओं का बड़ा दल जा पाए। पशुपालन विभाग ने स्वस्थ पशुओं को बाहर ले जाए जाने पर भी रोक लगा दी है।
Read also: ऑनलाइन गैंबलिंग का भंडाफोड़, 2 मिनट में हज़ारों की कमाई का चस्का हुआ खत्म
दूसरे राज्य में पशु ले जाने के लिए परमिट की आवश्यकता है। लेकिन प्रशासन किसी को परमिट जारी नहीं कर रहा है। यह भी हिदायत दी है कि एक साथ अधिक पशुओं को चराने के लिए भी न ले जाया जाए। इससे भी पशुओं में संक्रमण फैलने का अंदेशा है। प्रशासन ने बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। मेलों पर रोक लगा दी है। पशुओं का अधिक आवागमन नहीं हो सकता। मृत पशुओं की चमड़ी नहीं उतारी जा सकती उन्हें नमक ओर चूना डाल कर दफनाना होगा। विभाग ने शनिवार को नौ हजार पशुओं का टीकाकरण किया है जो हर रोज जारी रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
